बाजार

CDSL ने 1.3 करोड़ रुपये चुकाकर सेबी संग मामला निपटाया

सेबी ने मार्केट इंटरमीडियरीज को नवंबर 2023 में कारण बताओ नोटिस जारी किया था क्योंकि नियामक ने जांच में कथित तौर पर चार उल्लंघन पाया था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 27, 2024 | 11:13 PM IST

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल) ने कथित उल्लंघन पर बाजार नियामक सेबी को 1.3 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ मामले का निपटान कर दिया है। सेबी ने मार्केट इंटरमीडियरीज को नवंबर 2023 में कारण बताओ नोटिस जारी किया था क्योंकि नियामक ने जांच में कथित तौर पर चार उल्लंघन पाया था।

उनमें से दो मामले सेबी के परिपत्र के उल्लंघन का था जबकि बाकी दो परिपक्वता की तारीख के बाद या निवेश निकासी की तारीख के बाद चूक वाली प्रतिभूतियों के लेनदेन के मामले में परिचालन के ढांचे से जुड़ा था। निपटान की रकम की सिफारिश उच्च अधिकारप्राप्त सलाहकार समिति ने की और इसे सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों की समिति ने मंजूरी दी।

First Published : August 27, 2024 | 10:55 PM IST