बाजार

सीडीएसएल शेयरधारकों ने वोरा की पुनः नियुक्ति को मंजूरी दी

देश की एकमात्र सूचीबद्ध डिपोजिटरी द्वारा किए गए खुलासे से पता चला है कि इस संबंध में लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में 99.2 प्रतिशत वोट मिले।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 16, 2024 | 9:54 PM IST

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया (सीडीएसएल) के शेयरधारकों ने नेहल वोरा को एमडी और सीईओ के रूप में पुनः नियुक्त किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। देश की एकमात्र सूचीबद्ध डिपोजिटरी द्वारा किए गए खुलासे से पता चला है कि इस संबंध में लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में 99.2 प्रतिशत वोट मिले। 

वोरा का दूसरा पांच वर्षीय कार्यकाल 17 सितंबर, 2029 को समाप्त होगा। उनकी नियुक्ति 29 अगस्त के एक पत्र के संबंध में सेबी से नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद हुई है। सीडीएसएल का शेयर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1,953 रुपये पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 40,818 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी 14.3 करोड़ से ज्यादा डीमैट खातों का प्रबंधन करती है। 

First Published : December 16, 2024 | 9:54 PM IST