बाजार

CDSL 1 अक्टूबर से लागू करेगी एकसमान टैरिफ ढांचा, शेयर करीब 2 फीसदी टूटा

1 अक्टूबर से सीडीएसएल डेबिट ट्रांजेक्शन पर 3.5 फीसदी शुल्क वसूलेगा। हालांकि कुछ निश्चित लेनदेन पर लागू मौजूदा छूट जारी रहेंगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 26, 2024 | 9:54 PM IST

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज अब एकसमान टैरिफ ढांचा अपना रही है, जैसा कि बाजार नियामक ने अनिवार्य किया है ताकि शुल्क वास्तव में एक स्तर पर हैं। 1 अक्टूबर से सीडीएसएल डेबिट ट्रांजेक्शन पर 3.5 फीसदी शुल्क वसूलेगा। हालांकि कुछ निश्चित लेनदेन पर लागू मौजूदा छूट जारी रहेंगी।

इनमें फीमेल डीमैट खाताधारकों की तरफ से लेनदेन पर 0.25 रुपये प्रति डेबिट ट्रांजेक्शन की छूट और एमएफ व बॉन्ड आईएसआईएन को दी जा रही कुछ छूट शामिल है। नए टैरिफ 1 अक्टूबर से लागू होंगे। सीडीएसएल का शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 1,447 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : September 26, 2024 | 9:54 PM IST