बाजार

500% डिविडेंड का तोहफा! मुनाफा गिरने के बीच Cement कंपनी ने किया ऐलान

पिछले साल भर में सीमेंट की कीमतों में गिरावट देखी गई है। दिसंबर तिमाही में कीमतें सालाना आधार पर 11% घटीं, जिससे छोटे प्लेयर्स को नुकसान हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 31, 2025 | 2:01 PM IST

श्री सीमेंट ने दिसंबर 2024 में खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 72.5% गिरकर ₹193 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में काफी अधिक था। कंपनी की कुल आय 12% घटकर ₹4,573 करोड़ हो गई। इसकी वजह सीमेंट की कमजोर कीमतें और निर्माण गतिविधियों में धीमापन रहा, जो आमतौर पर इस सीजन में होता है।

कमजोर सीमेंट बाजार का असर

पिछले साल भर में सीमेंट की कीमतों में गिरावट देखी गई है। दिसंबर तिमाही में कीमतें सालाना आधार पर 11% घटीं, जिससे छोटे प्लेयर्स को नुकसान हुआ। हालांकि, इस दौरान अल्ट्राटेक और अदाणी समूह की अंबुजा व एसीसी जैसी कंपनियां अपने अधिग्रहणों से बेहतर स्थिति में रहीं और अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, डालमिया भारत और ओरिएंट सीमेंट जैसी छोटी कंपनियां कम कीमतों के दबाव में आ गईं।

Also read: बाजार में गिरावट से SIP में घाटा, फिर भी क्यों नहीं रुक रहा म्युचुअल फंड्स में पैसा?

इंटरिम डिविडेंड की घोषणा

श्री सीमेंट के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹50 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। फीसदी के आधार पर बात करें तो यह 500% का डिविडेंड हुआ। इसका लाभ उन निवेशकों को मिलेगा जिनके पास 5 फरवरी, 2025 तक कंपनी के शेयर होंगे। डिविडेंड का भुगतान 17 फरवरी, 2025 से शुरू होगा।

(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : January 31, 2025 | 6:17 AM IST