बाजार

CGCL के शेयर बोनस और स्टॉक स्प्लिट से चढ़े, पिछले 2 दिनों में आया 29 फीसदी का उछाल

पिछले दो कारोबारी दिनों में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर 29 फीसदी उछल गया है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 17, 2024 | 4:08 PM IST

कंपनी द्वारा बोनस और स्टॉक स्प्लिट प्लान की घोषणा के बाद बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में कैप्री ग्लोबल कैपिटल (CGCL) के शेयर बीएसई पर 9 प्रतिशत उछलकर 1,048.40 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

पिछले दो कारोबारी दिनों में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का शेयर 29 फीसदी उछल गया है। इसकी तुलना में, S&P बीएसई सेंसेक्स दोपहर 12:57 बजे 1.9 प्रतिशत गिरकर 71,728 पर था।

बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए CGCL का बोर्ड 27 जनवरी, 2024 को मीटिंग करने वाला है। बोर्ड इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन पर भी विचार करेगा।

कंपनियां छोटे निवेशकों के लिए अपने शेयर खरीदना आसान बनाने के लिए स्टॉक विभाजन करती हैं। 5 जनवरी को, कंपनी ने यह भी कहा कि वे जनता या विशिष्ट निवेशकों को विशेष बांड बेचकर अधिक धन प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं।

कंपनी दिसंबर 2023 (Q3FY24) को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे साझा करेगी। इसके अतिरिक्त, CGCL को हाल ही में जीवन, सामान्य और स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न बीमा प्रोडक्ट को बेचने के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से लाइसेंस मिला है।

एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) का लक्ष्य बीमा सेवाएं प्रदान करने के तरीके को बदलने के लिए डेटा एनालिटिक्स, AI और ब्लॉकचेन जैसी तकनीक का उपयोग करना है। ऐसा करके, कैप्री ग्लोबल कैपिटल बीमा प्रक्रियाओं को अधिक कुशल बनाने, दावों को संभालने और ग्राहक सहायता जैसी चीजों को ऑटोमेट करने की योजना बना रही है। इससे न केवल ऑपरेशन लागत में कटौती होती है बल्कि ग्राहक भी खुश होते हैं।

वित्तीय वर्ष 2024 की पहली छमाही में, CGCL ने कुल 6,200 करोड़ रुपये का लोन प्रदान किया और 107,000 नए ग्राहक बनाए। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपने साझेदार बैंकों के लिए 4,400 करोड़ रुपये के कार लोन की सुविधा प्रदान की, जिससे 39,000 नए ग्राहक आकर्षित हुए। बढ़ते ग्राहक आधार के साथ, CGCL का लक्ष्य बीमा भागीदारी को बढ़ावा देना, शुल्क आय बढ़ाना और अपने हितधारकों को बेहतर रिटर्न प्रदान करना है। कंपनी को वित्त वर्ष 2015 में बीमा क्रॉस-सेल से 20 करोड़ रुपये की शुद्ध फी इनकम जनरेट होने की उम्मीद है।

First Published : January 17, 2024 | 4:08 PM IST