अच्छे पैकेज और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से अच्छी शुरुआत करने के बाद भी निफ्टी 2800 का स्तर बरकरार नहीं रख पाया और 2861 के सर्वोच्च स्तर से फिसलकर 2784 अंकों पर बंद हुआ।
पिछले छह कारोबारी सत्रों में चौथी बार निफ्टी इस स्तर से फिसला है, अब इस बात का अंदेशा अधिक है कि इसमें 2500-2550 अंकों के स्तर तक करेक्शन आए।
वीएफएमडायरेक्ट डाट कॉम के कमलेश लंगोटे ने भी संकेत दिया कि निफ्टी में आने वाले कुछ दिनों में 2500 से 2550 के स्तर तक करेक्शन आ सकता है।
यह करेक्शन का अंतिम चरण हो सकता है। इसके बाद मंदी के मार्केट की एक रैली देखी जा सकती और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि निफ्टी 3600 के स्तर तक चला जाए। इसके साथ ही थोड़ी सी संभावना 27 अक्टूबर के 2250 अंकों के स्तर की भी है।
बाजार के कारोबारियों को भी एक तेज करेक्शन की उम्मीद नजर आ रही है। यह 2850 के स्तर के ऊपर हुई मुनाफा वसूली और शॉर्ट पोजीशन के चलते कहा जा रहा है। निफ्टी दिसंबर फ्यूचर्स ने आज 38.5 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा।
आंकड़े बताते हैं कि यह बढ़ोतरी उस समय हुई जब निफ्टी 2870 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स में 84 फीसदी कारोबारी वॉल्यूम 2800 के स्तर से ऊपर रहा और इसमें 35 फीसदी 2870 अंकों के स्तर के ऊपर था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, लॉर्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील एवं स्टैट बैंक ऑफ इंडिया जैसे हेवीवेट सूचकांकों में मुनाफा वसूली देखी गई।
इसके साथ ही ऊंचे स्तर पर कुछ शॉर्ट पोजीशन बनी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर फ्यूचर्स दिन के सर्वोच्च स्तर से 4.7 फीसदी गिरा, साथ ही उसने 10 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा।
यह शॉर्ट पोजीशन की ओर इशारा कर रहा है। कारोबारी 2600-2800 के भाव पर पुट विकल्प की खरीदारी करते देखे गए, इसके साथ ही 2800-3000 के भाव पर कॉल ऑप्शन में बड़े पैमाने पर कॉल राइटिंग देखने को मिली। 2600 से 2800 के भाव पर पुट विकल्प में 22 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा।
इससे पता चलता है कि कारोबारियों को निकट भविष्य में निफ्टी के 2600 अंकों के नीचे जाने की उम्मीद है। हालांकि 2500 के पुट पर 4.8 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा गया जो सपोर्ट का संकेत कर रहा है।