चोलामंडलम डीबीएस फाइनैंस लिमिटेड अपने प्रवर्तकों को अधिमान शेयर जारी कर 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। अधिमान शेयर की कीमत 300 रुपये होगी।
फिलहाल इसके शेयरों की कीमत 40 से 50 रुपये के बीच चल रही है। इस लिहाज से अधिमान शेयरों की कीमत मौजूदा शेयर की कीमतों से साढ़े सात गुना अधिक है। अधिमान शेयर जारी होने के डेढ़ साल बाद इक्विटी शेयर में बदल जाएंगे।