सीआईईएल एचआर सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये रकम जुटाने के लिए मंगलवार को आईपीओ मसौदा (डीआरएचपी) जमा किया है। निर्गम के तहत 335 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 47.4 लाख शेयर ओएफएस के जरिये बेचे जाएंगे, जिनका अंकित मूल्य 2 रुपये प्रति शेयर होगा। एंबिट प्राइवेट लिमिटेड, सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड इस निर्गम के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
इसके बाद कंपनी टीमलीज सर्विसेज के बाद सूचीबद्ध होने वाली दूसरी एचआर समाधान फर्म बन जाएगी। टीमलीज भर्तियां करती है और सीआईईएल एंड-टू-एंड एचआर समाधान प्रदान करती है।
सीआईईएल एचआर भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो कर्मचारी के जीवन को प्रभावित करने वाली पूरी मानव संसाधन श्रृंखला के लिए तकनीक आधारित समाधान प्रदान करती है।
कंपनी इस निर्गम से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल सहायक कंपनियों में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने, सहायक कंपनियों में निवेश करने, कंपनी की वृद्धिशील कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है।