बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex 364 अंक चढ़ा, Nifty भी 19,650 के पार

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनैंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 06, 2023 | 4:03 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मिश्रित रूझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 364 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 106 अंकों की बढ़त देखी गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.56 प्रतिशत बढ़ा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद वित्त वर्ष 2024 के लिए मुद्रास्फीति और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि का अनुमान क्रमशः 5.4 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखा। केंद्रीय बैंक ने लगातार चौथी बार रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 364.06 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,095.81 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,762.33 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 105.70 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,651.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,675.75 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,589.40 तक आया।

Also read: Valiant Lab IPO Listing: पैरासिटॉमोल बनाने वाली कंपनी ने की शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 16 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन

बजाज फिनसर्व का शेयर 5% से अधिक चढ़ा

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनैंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा बजाज फिनसर्व के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 5.61 फीसदी तक चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HUL, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, HDF बैंक और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HUL के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 0.93 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा L&T और नेस्ले इंडिया भी नुकसान में रहे।

First Published : October 6, 2023 | 4:03 PM IST