ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर संकेतों के बीच इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट लेकर बंद हुए। आज के कारोबर में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 388 अंक कमजोर हुआ। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। फेड की बैठक के मिनट्स ने ग्लोबल मार्केट पर दबाव बनाया।
फेड की पिछली बैठक के मिनट्स बुधवार को जारी हुए, जिसमें ये साफ दिखा कि FOMC (Federal Open Market Committee) के अधिकांश सदस्य अभी भी महंगाई को एक बड़ा जोखिम मान रहे हैं। इससे दर बढ़ने की आंशका बढ़ गई है, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 388.40 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 65,151.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,535.14 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,046.10 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 99.75 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,365 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,461.55 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,326.25 तक आया।
Also read: Shoora Designs IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ, जानिए लेटेस्ट GMP
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल 8 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, SBI, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.12 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा सन फार्मा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल भी लाभ में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। ITC, पावर ग्रिड, रिलायंस, L&T, नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान ITC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.04 फीसदी तक गिर गए।