बाजार

Closing Bell: शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार! Sensex 268 और Nifty 97 अंक चढ़ा, SBI 4% उछला

Share Market Today: Nifty-50 भी 0.45 प्रतिशत या 96.80 अंक चढ़कर 21,840.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 150 अंक तक लुढ़क गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 14, 2024 | 7:06 PM IST

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट से उबरते हुए लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एसबीआई (SBI), रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर 71,035.25 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 70,809.84 के नीचले लेवल तक भी चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 277.98 अंक की बढ़त लेकर 71,833.17 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.45 प्रतिशत या 96.80 अंक चढ़कर 21,840.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 150 अंक तक लुढ़क गया था।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई। यह 4.15 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, एनटीपीसी, पवार ग्रिड, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा पावर और कोटक बैंक समेत 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, अमेरिकी के खराब मुद्रास्फीति आंकड़ों के कारण आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, TCS, HCL Tech के शेयर गिरकर बंद हुए।

बाजार में तेजी की वजह ?

अमेरिका के निराशाजनक मुद्रास्फीति आंकड़ों के बावजूद इंडेक्स में बड़ी तव्वजों रखने वाले एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों में उछाल की वजह से बाजार चढ़कर बंद हुआ।

SBI के क्यों चढ़ रहे शेयर?

पिछले कई दिनों से SBI के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। बैंक के शेयर हाल ही में 9 फरवरी को भी इंट्रा डे के दौरान 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई पर दर्ज हुए थे।

SBI के मार्केट कैप में भी इस साल शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 7 फरवरी के ही दिन PSU सेक्टर में मार्केट कैप के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया। शेयरों में दमदार उछाल के साथ BSE पर SBI का MCap उस दिन 6 लाख करोड़ के लेवल को पार कर 6,02,857.54 करोड़ पर पहुंच गया था।

जनवरी में थोक महंगाई घटी

देश में महंगाई में लगातार कमी आ रही है और जनवरी में थोक मुद्रास्फीति घटकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी की वजह से इसमें बीते महीने कमी आई है। दिसंबर 2023 के दौरान देश में थोक मुद्रास्फीति या महंगाई 0.73 प्रतिशत थी।

First Published : February 14, 2024 | 4:01 PM IST