बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक; 65 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 19,300 के रिकॉर्ड स्तर के पार

शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) सोमवार को रिकॉर्ड 297.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 03, 2023 | 4:01 PM IST

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स ने 486 अंकों की छलांग के साथ 65 हजार के स्तर को छू लिया और नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक चढ़कर 19,329.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) सोमवार को रिकॉर्ड 297.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 486.49 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 65,205.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,300.35 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,836.16 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 140.75 अंक यानी 0.73 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,329.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,345.10 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,234.40 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, ITC, बजाज फाइनैंस, SBI और HDFC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा रिलायंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.53 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सन फार्मा, पावर ग्रिड, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो और TCS सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान सन फार्मा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.86 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहा था।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 6,397.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

First Published : July 3, 2023 | 3:53 PM IST