वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स लगभग 500 अंकों की उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 155 अंक चढ़कर 18,972.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली बढ़ने से भी बाजार को समर्थन मिला।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 499.39 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 63,915.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,050.44 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,554.82 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 154.70 अंक यानी 0.82 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,972.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,011.25 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,861.35 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाइटन, NTPC और लार्सन एंड टूब्रो सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.38 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व और HCL टेक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.93 फीसदी तक गिर गए।