बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी! Sensex 376 चढ़ा तो Nifty 22 हजार के पार, Auto-IT Stocks में उछाल

सेंसेक्स में विप्रो का शेयर 4.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहा। इसके बाद एमएंडएम, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक रहे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 16, 2024 | 4:24 PM IST

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में तेजी दर्ज की गई जिससे बाजार चढ़कर बंद हुआ। इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले L&T, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महीना के शेयर में उछाल से बाजार बढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 376.26 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 72,426.64 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 72,545.33 के उच्च और 72,218.10 के निचले स्तर तक चला गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 129.95 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार करते हुए 22,040.70 अंक पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स में विप्रो का शेयर 4.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहा। इसके बाद एमएंडएम, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, मारुति, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक रहे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 5% से ज्यादा चढ़े

स्कॉर्पियो और थार जैसी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) के शेयर की कीमत शुक्रवार को 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गई।

महिंद्रा के शेयरों में यह उछाल दरअसल जर्मनी की कार कंपनी वोक्सवैगन समूह (Volkswagen Group) के साथ एक खास डील के बाद आया है। बता दें कि महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन में उपयोग किए जाने वाले वोक्सवैगन कंपोनेंट्स के लिए एक सप्लाई एग्रीमेंट पर साइन किया है।

Top Losers

दूसरी तरफ बाजार में तेजी के बावजूद पावरग्रिड, एसबीआई, रिलायंस, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए।

Bajaj Auto और Hero Motocorp के शेयरों ने भी तोड़े रिकॉर्ड

M&M के अलावा आज का दिन Bajaj Auto और Maruti Suzuki India के लिए भी काफी खुशी भरा रहा। दोनों कंपनियों के शेयरों ने आज 1 साल के रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त बढ़त दर्ज की।

इंट्रा डे ट्रेड के दौरान Bajaj Auto के शेयर 8,455.45 रुपये पर पहुंच गए। इसके शेयर NSE पर 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 8,344 रुपये पर बंद हुए। वहीं, Maruti के शेयर भी 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तड़ते हुए 11,480 रुपये पर पहुंच गए। Maruti के शेयर आज 1.88 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,298.65 रुपये पर बंद हुए।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी ग्रीन निशान में बंद हुए। चीन के वित्तीय बाज़ार लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के कारण बंद हैं। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को (Sensex) 227.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 72,050.38 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 70.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,910.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,794.80 और 21,953.85 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published : February 16, 2024 | 4:24 PM IST