जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के रिजल्ट सीज़न के बीच देश की सबसे बड़ी सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया ने भी अपने तिमाही और सालाना नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 7 मई 2025 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी के 31 मार्च 2025 को खत्म हुए चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे पास किए जाएंगे।
डिविडेंड पर भी हो सकता है फैसला
कोल इंडिया ने बताया है कि इस बैठक में वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड पर भी विचार किया जा सकता है। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसे कंपनी की AGM यानी आम वार्षिक बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद घोषित किया जाएगा। इससे पहले कोल इंडिया इस वित्त वर्ष में दो बार डिविडेंड दे चुकी है – पहली बार ₹15.75 और दूसरी बार ₹5.60 प्रति शेयर।
Axis Securities की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल इंडिया इस साल की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली सरकारी कंपनियों (PSU) में टॉप पर है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में कुल ₹26.35 का डिविडेंड दिया है। इसका डिविडेंड यील्ड करीब 7% है, जो बाजार में सबसे आकर्षक माना जाता है।
शेयर प्राइस में भी मजबूती
सोमवार को कोल इंडिया का शेयर बीएसई पर ₹400.55 पर बंद हुआ, जो हरे निशान में रहा। पिछले एक हफ्ते में इसके शेयर में करीब 2% की बढ़त आई है, जबकि दो हफ्तों में यह 6% से ज्यादा चढ़ चुका है। कंपनी ने बताया कि उसका ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल से बंद है और अब यह 12 मई 2025 को दोबारा खुलेगा। कंपनी सामान्य तौर पर अपने रिजल्ट बाजार बंद होने के बाद यानी 3:30 बजे के बाद ही घोषित करती है।