बाजार

5 साल में 4859% रिटर्न देने वाला स्टॉक Stock Split के लिए तैयार; निवेशकों के लिए बड़ा मौका

Colab Platforms ने किया शेयरों का स्टॉक स्प्लिट, प्रीडिक्टिव गेमिंग में बढ़ाया कदम

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 02, 2025 | 4:22 PM IST

स्पोर्ट्स टेक कंपनी Colab Platforms ने अपने शेयरों के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। यह फैसला 2 अप्रैल 2025 को बोर्ड मीटिंग के बाद लिया गया और इसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई। यह कंपनी का दूसरा स्टॉक स्प्लिट है। इसके अलावा, कंपनी ने एक नए बिजनेस सेक्टर में भी कदम रखा है। अब यह प्रीडिक्टिव गेमिंग मार्केट में अपने कारोबार को बढ़ाने जा रही है, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

कंपनी ने अपने मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने का फैसला किया है। पहले एक शेयर की फेस वैल्यू ₹2 थी, लेकिन अब इसे दो हिस्सों में बांटा जाएगा, जिससे हर शेयर की फेस वैल्यू ₹1 रह जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक के पास पहले एक शेयर था, तो अब उसके पास दो शेयर होंगे।

हालांकि, इससे शेयरों की कुल कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन छोटे निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना आसान हो जाएगा। यह फैसला अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। कंपनी जल्द ही यह भी बताएगी कि स्टॉक स्प्लिट कब लागू होगा।

प्रीडिक्टिव गेमिंग में नई शुरुआत

Colab Platforms अब प्रीडिक्टिव गेमिंग के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है। यह सेक्टर पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है और इसमें 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा यूजर्स जुड़े हुए हैं। अब तक इस क्षेत्र में ₹50,000 करोड़ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन हो चुके हैं। कंपनी का मानना है कि यह कदम उसके डिजिटल कारोबार को और मजबूत करेगा और उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

शेयर प्राइस में जोरदार बढ़त

2 अप्रैल 2025 को Colab Platforms का शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। बुधवार को कारोबार के अंत तक, यह ₹98.69 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 1.99% ज्यादा था। इस शेयर ने हाल ही में जबरदस्त तेजी दिखाई है। 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 219% की बढ़त हो चुकी है। पिछले छह महीनों में इसने 682% का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर पिछले पांच सालों की बात करें, तो यह स्टॉक 4859% तक ऊपर जा चुका है।

First Published : April 2, 2025 | 4:15 PM IST