बाजार

525% तगड़े डिविडेंड का ऐलान! FMCG Company के तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी देखें

Dabur India ने शेयरहोल्डर्स के लिए 525% कैश डिविडेंड का ऐलान किया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 08, 2025 | 5:17 PM IST

FMCG क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी डाबर इंडिया ने 7 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ ₹5.25 प्रति शेयर (यानि फेस वैल्यू ₹1 पर 525%) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने बताया कि यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है और इसे शेयरहोल्डर्स की AGM में मंज़ूरी के लिए पेश किया जाएगा। इससे पहले कंपनी पूरे साल में कुल ₹5.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है।

रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं

कंपनी ने अभी तक इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट का ऐलान नहीं किया है। डाबर ने कहा कि इस संबंध में जानकारी समय पर दी जाएगी। बात करें तिमाही रिजल्ट की तो डाबर इंडिया का मार्च 2025 तिमाही में मुनाफा 8.31% घटकर ₹320.13 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹349.53 करोड़ था।

रेवेन्यू में हल्की बढ़त

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹2,830.14 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹2,814.64 करोड़ थी। वहीं पूरे साल की कुल आय बढ़कर ₹12,563 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹12,404 करोड़ थी। कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही और पूरे साल के दौरान FMCG उत्पादों की घरेलू मांग कमजोर रही। फिर भी इंटरनेशनल बिज़नेस के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी ने तिमाही में 2.1% की कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ दर्ज की।

First Published : May 8, 2025 | 5:17 PM IST