बाजार

DAM Capital Advisors IPO Listing: इन्वेस्टर्स को मिला 38.83% का मुनाफा, 283 रुपए का शेयर 392₹ पर हुआ लिस्ट

DAM कैपिटल एडवाइजर्स ने 53 शेयरों के लॉट साइज के साथ 269-283 रुपये के प्राइस बैंड में शेयरों की पेशकश की थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 27, 2024 | 10:28 AM IST

DAM Capital Advisors IPO Listing: DAM कैपिटल एडवाइजर्स के शेयरों ने डी-सेंट पर 38.87% के प्रीमियम पर अपनी शुरुआत की। NSE पर शेयर 393 रुपये और BSE पर 392.90 रुपये पर खुला, जो 283 रुपये के इश्यू प्राइस से 38.83% की बढ़ोतरी दर्शाता है।

बता दें कि DAM  कैपिटल एडवाइजर्स के 840 करोड़ रुपये के IPO का अलॉटमेंट को 24 दिसंबर 2024 को हुआ था। बीते 23 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद पब्लिक इश्यू को काफी मजबूत मांग मिली थी और यह ओवरसब्सक्राइब हो गया था।

BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, यह 82.08 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

DAM कैपिटल एडवाइजर्स ने 53 शेयरों के लॉट साइज के साथ 269-283 रुपये के प्राइस बैंड में शेयरों की पेशकश की थी।

सब्सक्रिप्शन टाइम खत्म होने तक 2,08,04,632 शेयरों के मुकाबले 1,70,76,86,129 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थीं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स  (QIBs) ने अपने रिजर्व कोटे को 166.33 गुना अधिक सब्सक्राइब करके पब्लिक ऑफरिंग के लिए उच्चतम बोलियां लगाई।

इसके बाद नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) थे,  जिन्होंने अपने आवंटन से 98.62 गुना अघिक बोली लगाई और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RIIs) ने 27.13 गुना अधिक मेंबरशिप ली। इस बीच, कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयर 40.55 गुना अधिक ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ।

DAM  कैपिटल एडवाइजर्स क्या है?

DAM  कैपिटल एडवाइजर्स एक भारतीय इन्वेस्टमेंट बैंक है जो इक्विटी कैपिटल मार्केट (ECM), विलय और अधिग्रहण  (M&A) और प्राइवेट इक्विटी (PE) के साथ साथ फाइनेंस एडवाइजरी जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाता है। साथ ही फर्म ब्रोकिंग और रिसर्च सहित इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज जैसी सेवाएं भी देता है।

First Published : December 27, 2024 | 10:27 AM IST