Categories: बाजार

पुनर्खरीद प्रस्ताव से डेक्कन क्रॉनिकल का शेयर 9 फीसदी ऊपर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:48 AM IST

डेक्कन क्रॉनिकल के निदेशक मंडल द्वारा मौजूदा शेयरधारकों से इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार करने के लिए अगले सप्ताह बैठक करने की खबर से कंपनी का शेयर भाव 9 फीसदी चढ़ गया। 
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का निदेशक बोर्ड इक्विटी शेयर की पुनर्खरीद करने संबंधी प्रस्ताव पर 16 दिसंबर को विचार करेगा।
मालूम है कि कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 9.17 फीसदी बढ़कर 47.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीएसई में दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर 4.70 फीसदी की बढ़त के साथ 45.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

First Published : December 8, 2008 | 2:42 PM IST