बाजार

Defence PSU में बंपर कमाई का मौका! ब्रोकरेज का दावा- मिलेगा 33% तक रिटर्न

FY25 में BEL को ₹18,715 करोड़ के नए ऑर्डर मिले। इनमें BMP II अपग्रेड, अश्विनी रडार, एंटी-ड्रोन सिस्टम, एयरपोर्ट सर्विलांस रडार, सोनार अपग्रेडेशन जैसे कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 02, 2025 | 6:43 PM IST

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर 2 अप्रैल 2025 को गिरकर ₹274.50 पर पहुंच गए। शेयरों में 6% की गिरावट आई क्योंकि कंपनी का मुनाफा उम्मीद से कम रहा। BEL ने बताया कि FY25 में उसका कुल टर्नओवर ₹23,000 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹19,820 करोड़ से 16% ज्यादा है। कंपनी का निर्यात $106 मिलियन रहा, जो FY24 के $92.98 मिलियन से 14% अधिक है। लेकिन कंपनी ने पहले ₹25,000 करोड़ का लक्ष्य रखा था, जिसे वह पूरा नहीं कर पाई। इसी वजह से शेयरों में गिरावट देखी गई।

नए ऑर्डर और कंपनी की स्थिति

FY25 में BEL को ₹18,715 करोड़ के नए ऑर्डर मिले। इनमें BMP II अपग्रेड, अश्विनी रडार, एंटी-ड्रोन सिस्टम, एयरपोर्ट सर्विलांस रडार, सोनार अपग्रेडेशन जैसे कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। 1 अप्रैल 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹71,650 करोड़ हो गई, जिसमें $359 मिलियन के एक्सपोर्ट ऑर्डर भी शामिल हैं।

BEL के चेयरमैन मनोज जैन ने कहा कि कंपनी स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा दे रही है और MSME व स्टार्टअप्स के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी अपनी वैश्विक मौजूदगी भी बढ़ाना चाहती है ताकि वह डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में टॉप बनी रहे।

ब्रोकरेज फर्म का नजरिया

Antique Broking की रिपोर्ट में BEL को डिफेंस सेक्टर की मजबूत कंपनी बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी FY24-FY27 में 21% की दर से ग्रोथ कर सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने BEL के लिए ₹376 का टारगेट प्राइस दिया है और इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है। आज कंपनी का शेयर 282 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव के हिसाब से यह 33% का रिटर्न दे सकता है।

Q3FY25 में अच्छा प्रदर्शन

दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में BEL का मुनाफा 52.5% बढ़कर ₹1,311 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹859.6 करोड़ था।

BEL का परिचय

1954 में शुरू हुई BEL डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में रडार, संचार उपकरण, नाइट विज़न डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम आदि शामिल हैं। BEL की मार्केट वैल्यू ₹2,05,953.02 करोड़ है और यह BSE 100 इंडेक्स का हिस्सा है।

First Published : April 2, 2025 | 6:43 PM IST