रक्षा शेयरों में शुक्रवार को सुधार देखने को मिला। इनमें पिछले दो महीने से तेज गिरावट आ रही थी। कोचीन शिपयार्ड का शेयर 10 फीसदी चढ़ा जबकि गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजी में 5 फीसदी या ज्यादा की तेजी दर्ज हुई। विशेषज्ञों के मुताबिक रक्षा क्षेत्रों में दिलचस्पी शायद बढ़ी है क्योंकि गिरावट ने एक हद तक मूल्यांकन को कम कर दिया है। बाजार में तेजी के माहौल ने भी इस क्षेत्र में खरीद को मजबूती दी।
ओम्नीसाइंस कैपिटल के सीईओ विकास गुप्ता ने कहा कि यह फेड की दर कटौती पर प्रतिक्रिया है और शानदार मौके की संभावना के कारण निवेशक दांव लगा रहे हैं। कुछ निवेशकों ने शायद सोचा होगा कि गिरावट अब पूरी हो चुकी है और उन्होंने इस थीम पर फिर खरीदारी शुरू कर दी है।
कोचीन शिपयार्ड के शेयर में तेजी इसे एफटीएसई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने के कारण भी आई। इंडेक्स में इसे शामिल किए जाने से रक्षा दिग्गज में 3 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। शुक्रवार की तेजी के बावजूद ज्यादातर रक्षा शेयर तीन महीने की अवधि में 27 फीसदी तक नीचे हैं। भारत डायनेमिक्स, पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजिज और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स इस अवधि में सबसे ज्यादा टूटे थे।
ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इन शेयरों को बिकवाली की रेटिंग दी थी क्योंकि इनके भाव काफी बढ़ गए थे। जब कीमतों में कई गुना बढ़ोतरी हुई तो इनका पीई अनुपात भी काफी बढ़ गया। यह तेजी शुरू में भारत में रक्षा विनिर्माण पर सरकार के जोर और इसके चलते ऑर्डर बुक में तेजी के कारण हुई। एक साल की अवधि में कई रक्षा शेयर 100 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। कोचीन शिपयार्ड में सबसे ज्यादा 246 फीसदी की उछाल आई है।