बाजार

Q3 में नेट प्रॉफिट गिरने के बावजूद इस Cement Stock ने लगाई दौड़, एक दिन में 881 रुपये चढ़ा

आज कंपनी के शेयरों ने अपने ओपन भाव 10690 के मुकाबले 881 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 23, 2025 | 8:42 PM IST

अदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 17% गिरावट दर्ज की, , जो ₹1,470 करोड़ रहा। फिर भी इसका जलवा बरकरार रहा। क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण बाजारों से बढ़ती मांग ने कंपनी को बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की। इसके चलते आज अल्ट्राटेक का शेयर निफ्टी50 इंडेक्स पर सबसे बड़ा गेनर रहा।

कमाई में इजाफा, ग्रामीण बाजार ने दिखाया दम

कंपनी की कमाई ने सालाना आधार पर 3% की छलांग लगाई और ₹17,193 करोड़ तक पहुंच गई, जो बाजार के ₹16,696 करोड़ के अनुमान को पीछे छोड़ गई। इस तिमाही में अल्ट्राटेक ने 28.10 मिलियन टन सीमेंट बेचा, जो पिछली तिमाही से 9% ज्यादा है। खास बात यह रही कि ग्रामीण बाजार में 13% की बिक्री बढ़ी, जबकि ट्रेड सेल्स ने भी 12.5% की रफ्तार पकड़ी। लेकिन शहरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स से सीमेंट की मांग थोड़ी धीमी रही। इसके पीछे वजह है सस्ते मकानों की घटती मांग।

Watch: Video: देखें, इन 6 Cement Stocks में बरसेगा मुनाफा! ब्रोकरेज ने बताई स्ट्रैटजी

क्षेत्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उत्तरी और पश्चिमी बाजार ने शानदार काम किया। दक्षिण भारत में चक्रवात फेंगल के कारण मांग थोड़ी कमजोर रही। सीमेंट की कीमतें भी धीमी रफ्तार से बढ़ीं। दिसंबर में कीमतों में ₹5-10 प्रति बैग का इजाफा हुआ और यह ₹350-400 तक पहुंचीं।

अल्ट्राटेक ने दक्षिण भारत के बाजार में धमाल मचाने के लिए इंडिया सीमेंट्स और केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण किया है। इसके बाद कंपनी के पास दक्षिण भारत के बाजार का 30% हिस्सा होगा।

ALSO READ: UtraTech Cement Q3: निराश कर गए नतीजे, मुनाफा में 17.3% की बड़ी गिरावट, परिचालन राजस्व केवल 2.7% बढ़ा

आज कंपनी के शेयरों ने अपने ओपन भाव 10690 के मुकाबले 881 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। कंपनी ने 11571.45 का इंट्राडे हाई छुआ और बाद में 6.67% या 713.20 बढ़कर 11,406.95 पर बंद हुआ।

First Published : January 23, 2025 | 8:37 PM IST