बाजार

Dividend Stock: 150% का तगड़ा डिविडेंड देगी ये स्मालकैप कंपनी, शेयर में 15% की तूफानी तेजी; चेक करें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stock: केसॉल्व्स इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए प्रति इ​क्विटी शेयर 7.50 रुपये अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 20, 2025 | 11:11 AM IST

Dividend Stock: आईटी-सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी केसॉल्व्स इंडिया (Ksolves India) ने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2025 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि शेयरधारकों को प्रति इ​क्विटी शेयर 150 फीसदी का डिविडेंड दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद गुरुवार (20 मार्च) को को इस स्मालकैप कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही स्टॉक में 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

Ksolves India: 150% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

केसॉल्व्स इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए प्रति इ​क्विटी शेयर 7.50 रुपये अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। यह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड है। स्टॉक की फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर है। इस तरह शेयरधाकों को प्रति शेयर 150 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी। कंपनी ने डिविडेंड पेमेंट के लिए 25 मार्च 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है।

Ksolves India: शेयर बना रॉकेट

डिविडेंड की खबर के बाद गुरुवार को Ksolves India के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस Smallcap Stock में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 448.95 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। बुधवार का शेयर 411 पर सेटल हुआ था। थोड़ी देर में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा उछलकर 474.25 के हाई पर पहुंच गया। बीते 1 महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि 1 साल का रिटर्न 22 फीसदी निगेटिव रहा है। हालांकि 2 साल में शेयर 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

First Published : March 20, 2025 | 11:11 AM IST