आज मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को कुछ खास कंपनियों के शेयर निवेशकों के फोकस में रहेंगे। इसकी वजह है डिविडेंड की घोषणा। इन कंपनियों ने हाल ही में डिविडेंड देने का एलान किया है, जिसकी वजह से इन स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है। बीएसई के डेटा के अनुसार, ये सभी शेयर बुधवार, 9 जुलाई 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जब शेयर बिना डिविडेंड के ट्रेड करने लगता है। यानी, जो भी निवेशक इन कंपनियों का डिविडेंड लेना चाहते हैं, उन्हें 9 जुलाई से पहले इन कंपनियों के शेयर खरीदकर अपने डीमैट खाते में रखने होंगे। इसके बाद कंपनी रिकॉर्ड डेट पर तय करेगी कि डिविडेंड किन निवेशकों को मिलेगा।
ALSO READ | Stock Market Today: एशियाई बाजारों में बढ़त, गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत; आज गिरेगा या चढ़ेगा बाजार?
इस लिस्ट में सबसे बड़ा डिविडेंड Pfizer ने घोषित किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹130 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और इसके अलावा ₹35 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 तय की गई है।
आईटी सेक्टर की कंपनी Mphasis ने भी अपने शेयरधारकों के लिए ₹57 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 9 जुलाई ही है।
डिविडेंड की घोषणा करने वाली अन्य कंपनियों में ये नाम शामिल हैं:
Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India – ₹36 प्रति शेयर (अंतरिम डिविडेंड)
SML Isuzu – ₹18 प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)
S.J.S. Enterprises – ₹2.50 प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)
Kabra Extrusiontechnik – ₹2.50 प्रति शेयर (डिविडेंड)
Elegant Marbles & Grani Industries – ₹1 प्रति शेयर (फाइनल डिविडेंड)
इन सभी कंपनियों ने भी 9 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर घोषित किया है।
ALSO READ | Stocks to Watch today: Tata Motors से लेकर Titan और NLC india तक, मंगलवार को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
अगर कोई निवेशक इन कंपनियों से डिविडेंड लेना चाहता है, तो उसे 9 जुलाई से पहले संबंधित शेयर अपने पास रखने होंगे। एक्स-डिविडेंड डेट के बाद जो खरीदार स्टॉक लेगा, उसे इस बार का डिविडेंड नहीं मिलेगा। इसलिए समय पर खरीदारी जरूरी है।