Categories: बाजार

सोना खरीदना है तो न हो परेशान, इक्विटास देगी कर्ज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:01 AM IST

कमजोर वर्ग के लोगों को कर्ज देने के कारोबार में लगी कंपनी इक्विटास माइक्रोफाइनेंस लि. अब आम लोगों को सोना खरीदने के लिए कर्ज देने का इंतजाम कर रही है और इसके लिए कंपनी 50 करोड़ का और फंड जुटाने जा रही है।


चेन्नई की यह कंपनी प्राइवेट इक्विटी निवेशकों के इस रकम का इंतजाम करेगी। कंपनी के पास इस वक्त 25,000 ग्राहक हैं। कंपनी ने अभी चार महीने पहले ही कारोबार शुरू किया है और अब तक यह करीब 26 करोड़ का कर्ज बांट चुकी है। कंपनी केप्रबंध निदेशक पीएन वासुदेवन का कहना है कि कारोबार में हुई बढ़ोत्तरी हमारे प्रारंभिक अनुमानों से कहीं  बेहतर हैं। साल 2008-09 में कारोबार करने के लिए हमें और अतिरिक्त पूंजी की जरूरत होगी।

यही वजह है कि हम दूसरी बार फंड जुटाने जा रहे हैं। पहले फंडिंग के रूप में कंपनी ने 20 करोड़ रूपये का निवेश किया था, जिसमें प्रमोटर और अन्य निवेशकों का 13.5 करोड़ रुपया शामिल है, जबकि इसमें बाकी बचे रुपयों का निवेश जल्द ही किया जाएगा।

First Published : May 17, 2008 | 12:13 AM IST