कल गिरावट के साथ बंद हुआ वॉल स्ट्रीट गुरुवार को भी उभर नहीं पाया। मसलन डाऊ जोंस 219 अंक लुढ़क कर 8605 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नैसडैक 27 अंकों की गिरावट के साथ 1552 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय कंपनियों के शेयरों में गुरुवार के कारोबारी दिन में मिला-जुला असर रहा। टाटा कम्युनिकेशंस 6 फीसदी चढ़कर 22.69 डॉलर पर बंद हुआ। एमटीएनएल करीबन 4 फीसदी की तेजी के साथ 3.49 डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो 3.3 फीसदी की मजबूती के साथ 8.16 डॉलर पर बंद हुआ।
इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में करीबन 2.5 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 25.48 डॉलर व 19.20 डॉलर पर बंद हुए, जबकि वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में करीबन 6 फीसदी की गिरावट रही और यह 4.42 डॉलर पर बंद हुआ।
सत्यम और पटनी कंम्प्यूटर्स के शेयर करीबन 4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 8.22 डॉलर व 5.82 डॉलर पर बंद हुए। साथ ही जेनपैक्ट 2 फीसदी की गिरावट के साथ 7.71 डॉलर पर बंद हुआ।