सेंसेक्स आज 200 अंकों की गिरावट के साथ 8901 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद 8887 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में इसके बाद हल्का सुधार आया और सूचकांक 9051 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। सूचकांक अब 12 बजकर 05 मिनट पर 109 अंकों की गिरावट के साथ 8992 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 4 फीसदी की गिरावट के साथ 381 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और एचडीएफसी साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1430 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा पॉवर और ग्रासिम के शेयर 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 745 रूपये व 1176 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। विप्रो 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 222 रूपये पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल और स्टरलाइट के शेयर 2.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 601 रूपये व 252 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर करीबन 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 892 रूपये, 185 रूपये व 294 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 252 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयर करीबन 2-2 फीसदी चढ़कर क्रमशः 50 रूपये व 149 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स 1.8 फीसदी की मजबूती के साथ 68 रूपये पर कारोबार कर रहा है। आईटीसी और ओएनजीसी के शेयर 1-1 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 670 रूपये व 172 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।