Representative Image
Durlax Top Surface IPO: सॉलिड सरफेस मटेरियल्स बनाने वाली गुजरात की कंपनी डुर्लैक्स टॉप सरफेस (Durlax Top Surface) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज (19 जून) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। यह पब्लिक इश्यू 21 जून 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।
जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, वह इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें-
कब से कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
डुर्लैक्स टॉप सरफेस का IPO 19 जून को खुलेगा और 21 जून को बंद हो जाएगा। इसमें 28.56 करोड़ रुपये तक के 42 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 12.24 करोड़ रुपये तक के 18 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे। बता दें कि Durlax Top Surface IPO एक SME सेगमेंट का IPO है।
यह भी पढ़ें: Hyundai मोटर को देख आईपीओ लाएंगी कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां
क्या है प्राइस बैंड?
सॉलिड सरफेस मटेरियल निर्माता कंपनी ने डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 68 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। IPO का लॉट साइज 2000 शेयरों का है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को आईपीओ के लिए कम से कम 136,000 रुपये का निवेश (Minimum investment limit) करना होगा।
कहां होगी आईपीओ की लिस्टिंग?
बुक बिल्ड इश्यू को NSE SME Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित किया गया है।
GMP से संकेत?
डर्लैक्स टॉप सर्फेस आईपीओ के खुलने से पहले, डर्लैक्स टॉप सर्फेस लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हो गए हैं। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, डर्लैक्स टॉप सरफेस लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹15 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
आईपीओ अलॉटमेंट डेट
शेयर आवंटन इस सप्ताह शनिवार, 22 जून 2024 को फाइनल किया जा सकता है। यदि इस सप्ताह शनिवार को शेयर आवंटन की घोषणा नहीं की जाती है, तो इसे अगले सप्ताह सोमवार, 24 जून 2024 को घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ixigo IPO listing: आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया खुश, NSE पर 48% के प्रीमियम पर हुई दमदार एंट्री
कौन है आईपीओ रजिस्ट्रार?
बिगशेयर प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
Durlax Top Surface ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए 90.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 5.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी की नेटवर्थ 2,184.38 लाख रुपये रही, जबकि उधारी 6,070.71 लाख रुपये रही।
कंपनी के दो ब्रांड हैं, जिनका नाम LUXOR और ASPIRON है। LUXOR ब्रांड ऐक्रेलिक UV सॉलिड शीट बनाती है जबकि ASPIRON मोडिफाइड सॉलिड शीट बनाती है।