Categories: बाजार

एडलवायस कैपिटल अब म्युचुअल फंड के कारोबार में भी उतरेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:40 PM IST

फाइनेंशियल सर्विसेस फर्म एडलवायस कैपिटल म्युचुअल फंड कारोबार में उतरने जा रही है, इसके लिए फर्म को सेबी से जरूरी मंजूरी मिल गई है।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में फर्म ने बताया है कि एल्डवायस म्युचुअल फंड का पंजीकरण किया जा चुका है और एल्डवायस असेट मैनेजमेंट को एल्डवायस म्युचुअल फंड के इंवेस्टमेंट मैनेजर की रूप में काम करने को मंजूरी दी जा चुकी है।


एल्डवायस असेट मैनेजमेंट ने अगले एक साल में करीब 8-9 नए प्रोडेक्ट बाजार में उतारने की योजना बनाई है। इन प्रोडक्ट्स में इक्विटी फंड, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट और आर्बिट्राज फंड होंगे, इनके अलावा फंड बाजार की जरूरतों के मुताबिक निवेश के नए तरीकों वाले फिक्स्ड इनकम और इक्विटी फंड भी बाजार में उतारेगी।


एल्डवायस असेट मैनेजमेंट के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर जिम्मी ए पटेल के मुताबिक वो एकदम सही समय पर बाजार में आ रहे हैं और वो ग्राहकों या निवेशकों की जरूरत के मुताबिक ही डेट, आर्बिट्राज और इक्विटी प्रोडक्ट तैयार करेंगे।


उनके मुताबिक हमारे कारोबार का खास ध्यान कस्टमर तक पहुंचने और उन्हें बेहतर सर्विस देने पर ज्यादा होगा। इसके अलावा फंड के प्रदर्शन पर भी जोर दिया जाएगा। एल्डवायस के शेयर बाजार में फिलहाल 863 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं।

First Published : May 5, 2008 | 9:53 PM IST