बाजार

Ex-date: डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट! 3 जनवरी को KPI ग्रीन समेत 5 कंपनियां रहेंगी एक्स डेट पर

स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू और डिविडेंड के बड़े फैसलों से निवेशकों को होगा फायदा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 03, 2025 | 5:12 PM IST

3 जनवरी यानी इस शुक्रवार, शेयर बाजार में हलचल मचने वाली है। CEENIK EXPORTS और Garware Technical Fibres समेत 5 कंपनियां अपने निवेशकों के लिए खास तोहफे का ऐलान कर चुकी हैं। ये कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस इश्यू, और डिविडेंड जैसे बड़े फैसले लेकर चर्चा में हैं।

एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट पर क्यों खास हैं ये स्टॉक्स?

इन सभी कंपनियों की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी को ही है। इसका मतलब है कि अगर निवेशक स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें एक्स-डेट से पहले इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना होगा। स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के कारण इन कंपनियों के शेयरों में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Also Read: Ex-date: डिविडेंड, बोनस, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू! 7 जनवरी से Shriram Finance समेत ये 10 कंपनियां एक्स डेट पर

इन कंपनियों पर रखें नजर

1. CEENIK EXPORTS (INDIA) LTD

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025
घोषणा: बोनस इश्यू (1:5)
रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को हर 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

2. Garware Technical Fibres Ltd

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025
घोषणा: बोनस इश्यू (4:1)
रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

इस कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

3. INERTIA STEEL LTD

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025
घोषणा: स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹1 प्रति शेयर)
रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

इस स्टॉक की फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹1 की जाएगी, जिससे निवेशकों के लिए यह स्टॉक खरीदना और आसान हो जाएगा।

4. KPI Green Energy Ltd

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025
घोषणा: बोनस इश्यू (1:2)

रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा।

5. Redtape Ltd

एक्स-डेट: 3 जनवरी 2025
घोषणा: अंतरिम डिविडेंड (₹2 प्रति शेयर)
रिकॉर्ड डेट: 3 जनवरी 2025

निवेशकों को प्रति शेयर ₹2 का लाभ मिलेगा।

First Published : January 2, 2025 | 5:38 PM IST