बाजार

FirstCry और Unicommerce की धमाकेदार लिस्टिंग, शेयरों में जोरदार उछाल

दिलचस्प रूप से दोनों फर्म और ओला इलेक्ट्रिक भी (शुक्रवार को सूचीबद्ध) जापानी सॉफ्टबैंक समर्थित हैं जो नई पीढ़ी के तकनीकी क्षेत्र में अहम निवेशक है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 13, 2024 | 9:56 PM IST

शिशु उत्पाद ब्रांड फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्युशंस और यूनिकॉमर्स ई-सॉल्युशंस की मंगलवार को एक्सचेंजों पर मजबूत लिस्टिंग हुई। फर्स्टक्राई का शेयर 46 फीसदी उछला जिससे सुपम माहेश्वरी की अगुआई वाली फर्म का बाजार पूंजीकरण 35,214 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि कुणाल बहल की अगुआई वाली यूनिकॉमर्स का शेयर करीब-करीब दोगुना हो गया। यूनिकॉमर्स का शेयर 256 रुपये के उच्चस्तर को छूने के बाद 210 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये था।

दिलचस्प रूप से दोनों फर्म और ओला इलेक्ट्रिक भी (शुक्रवार को सूचीबद्ध) जापानी सॉफ्टबैंक समर्थित हैं जो नई पीढ़ी के तकनीकी क्षेत्र में अहम निवेशक है। फर्स्टक्राई भी स्टार्टअप यूनिकॉर्न के क्लब में शामिल हो गई है।

फर्स्टक्राई की सूचीबद्धता के लिए आयोजित कार्यक्रम में एमऐंडएम के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने कहा कि स्टार्टअप मूल्यांकन सृजन में अव्वल हैं। वे जरूरी नहीं कि यहां साम्राज्य खड़ा करने के लिए हैं, वे वैल्यू सृजन के लिए हैं। फर्स्टक्राई का शेयर 465 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 678 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : August 13, 2024 | 9:56 PM IST