महंगाई दर के आंकडे घोषित होन के बाद सेंसेक्स में उछाल दर्ज की गयी। 6 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में महंगाई दर का आंकडा 8 फीसदी से लुढ़क कर 6.84 फीसदी पर आ गया।
फलस्वरुप सेंसेक्स ने सुबह से जारी गिरावट के रुख में सुधार करते हुए कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर के करीब दस्तक दी। 12 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 99 अंकों की मजबूती के साथ 9814 के स्तर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में आई तेजी के बाद सूचकांक लुढ़क कर 9633 अंकों के निम्नतम स्तर पर आ गया।
इस दौरान सत्यम साढ़े छह फीसदी की मजबूती के साथ 168 रुपये पर पहुंच गया और विप्रो 5.4 फीसदी की तेजी के साथ 256 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर करीबन 5 फीसदी की तेजी के साथ 576 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस 4 फीसदी चढ़कर 211 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और टीसीएस के शेयरों में 3.8 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 80 रुपये व 495 रुपये पर पहुंच गये। एसबीआई साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 1244 रुपये पर पहुंच गया।
इंफोसिस और बीएचईएल के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 1177 रुपये व 1382 रुपये पर पहुंच गये, जबकि टाटा स्टील 4.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 209 रुपये पर पहुंच गया। ओएनजीसी 3 फीसदी लुढ़क कर 695 रुपये पर आ गया।
स्टरलाइट और रिलायंस करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 264 रुपये व 1313 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2121 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1075 लुढ़के, 971 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।