शुक्रवार को जारी महंगाई दर के आंकड़ों से सहमे शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 197.54 अंक गिरकर 15,572.18 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.15 अंक गिरकर 4,627.80 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावाट का रुख रहा।
एफएमसीजी क्षेत्र में करीब ढाई फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, वहीं अचल संपत्ति, धातु, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी कमजोरी पर बंद हुए। वाहन क्षेत्र के शेयरों में थोड़ी बढ़त देखी गई। गिरने वाले शेयरों में विप्रो, आईटीसी, रैनबैक्सी रहे।
सेंसेक्स
197.54 अंक गिरा
15,572.18 के स्तर पर बंद
निफ्टी
49.15 अंक गिरा
4,627.80 के स्तर पर बंद