Fineotex Chemical Limited के शेयरों में आज (7 मार्च) जोरदार तेजी देखी गई। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर ने खुले बाजार से 20,000 और शेयर खरीद लिए। और मज़ेदार बात ये है कि इस कंपनी में जाने-माने इन्वेस्टर आशीष कचोलिया पहले से ही इन्वेस्टेड हैं। अब ये खबर आते ही निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है।
Fineotex Chemical: ये कंपनी आखिर करती क्या है?
अगर आप सोच रहे हैं कि ये कंपनी क्या बनाती है, तो बता दें कि Fineotex Chemical उन खास केमिकल्स और एंजाइम्स की मैन्युफैक्चरर है, जो टेक्सटाइल, वॉटर ट्रीटमेंट, लेदर, कंस्ट्रक्शन जैसी इंडस्ट्रीज़ में इस्तेमाल होते हैं। मतलब, यह कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है।
शेयरों में लगातार तेजी, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
शुक्रवार सुबह जैसे ही बाज़ार खुला, Fineotex Chemical के शेयर हरे निशान पर खुले। कुछ ही देर में स्टॉक ने ₹243.64 का हाई छू लिया। और यही नहीं, ये शेयर लगातार तीसरे दिन चढ़ रहा है। सिर्फ तीन दिनों में निवेशकों को 10% तक का रिटर्न मिल चुका है।
प्रमोटर ने क्यों की खरीदारी?
अब सवाल ये उठता है कि प्रमोटर ने अचानक से इतने शेयर क्यों खरीद लिए? कंपनी की एक फाइलिंग के मुताबिक, प्रमोटर ने ₹41.31 लाख की कीमत पर 20,000 शेयर खरीदे। इससे पहले उनकी हिस्सेदारी 34,34,900 शेयर (3%) थी, जो अब बढ़कर 34,54,900 शेयर (3.02%) हो गई है।
आशीष कचोलिया भी इस स्टॉक में लगाए बैठे हैं दांव
अगर आप स्टॉक मार्केट के फैन हैं, तो आशीष कचोलिया का नाम तो सुना ही होगा। ये वही दिग्गज इन्वेस्टर हैं, जिनकी नजर हमेशा छोटे लेकिन दमदार शेयरों पर होती है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, कचोलिया के पास Fineotex Chemical के 3,135,568 शेयर (2.7% हिस्सेदारी) हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹74.8 करोड़ है।
कैसा रहा है इस शेयर का परफॉर्मेंस?
अगर इस स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें, तो पिछले 1 साल में 39% की गिरावट आई है, लेकिन 2 साल में 3% और 3 साल में 64% की बढ़त मिली है। सबसे दमदार बात? पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 1043% का जबरदस्त उछाल मारा है। मतलब, जिसने 5 साल पहले इसमें पैसा लगाया होगा, वो अब तगड़ा मुनाफा कमा चुका होगा।
कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू कितनी है?
BSE वेबसाइट के अनुसार, Fineotex Chemical की मौजूदा मार्केट कैपिटल ₹2,762.41 करोड़ है। प्रमोटर की नई खरीदारी से यह स्टॉक और मज़बूत हो सकता है, और हो सकता है आने वाले दिनों में इसमें और उछाल देखने को मिले।