Categories: बाजार

सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव; स्टरलाइट 4% चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:25 PM IST

सोमवार के कारोबार के तहत सुबह के सत्र में सेंसेक्स के कारोबार में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है। 58 अंकों की बढ़त के साथ आज सेंसेक्स 9382 के स्तर पर खुलने के बाद जल्द ही लाल निशान पर आकर 9273 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया। अब 11 बजकर 13 मिनट पर सूचकांक 21 अंकों की गिरावट के साथ 9302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान स्टरलाइट करीबन 4 फीसदी चढ़कर 270 रुपये पर कारोबार कर रहा है और जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 68 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
हिंडाल्को करीबन 2 फीसदी चढ़कर 51 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एसीसी और टाटा स्टील के शेयर 1.3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 508 रुपये व 207 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 313 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
टाटा मोटर्स 2.6 फीसदी लुढ़क कर 149 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ के शेयर 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 1528 रुपये, 414 रुपये व 191 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस और ग्रासिम के शेयर 2-2 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 493 रुपये, 233 रुपये, 1243 रुपये व 1255 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही मारूति 1.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 579 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

First Published : January 19, 2009 | 11:32 AM IST