विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च 2024 में समाप्त तिमाही के दौरान अदाणी समूह की 10 में से सात फर्मों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड में इनकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 26 आधार अंक बढ़कर 14.98 फीसदी हो गई, जिसके बाद अदाणी विल्मर और अदाणी ग्रीन में 12-12 आधार अंक हिस्सा बढ़ा है।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर मार्च तिमाही में 31 फीसदी उछला जबकि अदाणी ग्रीन में 15 फीसदी का इजाफा हुआ और अदाणी विल्मर 10 फीसदी टूट गया। अदाणी एंटरप्राइजेज में उनकी हिस्सेदारी 24 आधार अंक घटकर 14.41 फीसदी रह गई जबकि अंबुजा सीमेंट्स में 78 आधार अंक घटी।
एफपीआई की हिस्सेदारी में कमी के बावजूद अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी में इस दौरान 12 से 18 फीसदी के बीच इजाफा हुआ।