फाइनेंशियल टेक्नोलोजीस इंडिया लिमिटेड (एफटीआईएल) ने बोस्तवाना स्थित बोर्स अफ्रीका लिमिटेड में 60 फीसदी इक्विटी खरीदी है।
बोर्स अफ्रीका लिमिटेड को बोस्तवाना की सरकार ने कमोटिडीज, करेंसी,बांड्स और डायमंड्स में हाजिर और डेरिविटिव्स कारोबार शुरु करने के लिए एक मल्टी एसेट एक्सचेंज स्थापित करने का लाइसेंस दिया है।
बोर्स अफ्रीका की शेष इक्विटी में अफ्रीका की वित्तीय संस्थाओं, बैंकों , वैश्विक स्तर के विकासशील उद्यमों, एक्सचेंजों और नीतिगत निवेशकों की भागीदारी होगी।
बोर्स अफ्रीका वित्तीय और कमोडिटी मार्केट के सहभागियों और निवेशकों, चाहे वह अफ्रीकन हो या विदेशी सभी को हेजिंग, आर्बिट्रेज और निवेश की सुविधा प्रदान करेगा।
एक्सचेंज अफ्रीकी कमोडिटी और वित्तीय मार्केट में भाव खोज, बाजार पारदर्शिता, जोखिम प्रबंधन, आर्थिक एकीकरण और वित्तीय एवं निवेश के बल पर परिवर्तन लाएगा। एक्सचेंज की उपस्थिती पूरे अफ्रीका में होगी तथा इसे अफ्रीका के अन्य प्रमुख देशों से जोड़ा जाएगा।
बोस्तवाना से बाहर परिचालन के बावजूद बोर्स अफ्रीका को बोस्तवाना इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (आईएफएससी) की मान्यता मिली है। इस इकोसिस्टम की अन्य सेवाएं जैसे क्लियरिंग कार्पोरेशन, वेयरहाउस और डिपॉजिटरी शुरू करने की योजना है।