Gala Precision Engineering IPO Listing: ₹529 का शेयर 750 रुपये पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को मिला 41% का मुनाफा

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर करती है और कंपनी के पास इसी तरह के सामान बनाने का 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 09, 2024 | 12:46 PM IST

Gala Precision Engineering IPO Listing: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ की शेयर बाजार में आज शानदार एंट्री हुई। एनएसई पर गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के शेयर 721.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 529 रुपये के इश्यू प्राइस से 36.31% ज्यादा है।

वहीं, बीएसई (BSE) पर गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ (Gala Precision Engineering IPO) के शेयर 750 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ के प्राइस बैंड की तुलना में 41.78% ज्यादा है।

शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स ने गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आईपीओ के स्टॉक मार्केट बाजार में 46% से 53% के प्रीमियम पर लिस्ट होने का अनुमान जताया था।

निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी आईपीओ को पेशकश के तीन दिन के दौरान निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। इश्यू का रिटेल निवेशकों के हिस्से को 91.95 गुना जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के हिस्से को 414.62 गुना सब्सक्राइब किया गया।

इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) वाले हिस्से को 232.54 गुना बुक किया गया। साथ ही कर्मचारी हिस्से को 259.00 गुना सब्सक्राइब किया गया।

क्या करती है कंपनी ?

बता दें कि गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स जैसे तकनीकी कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चर करती है और कंपनी के पास इसी तरह के सामान बनाने का 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव है।

कंपनी के पास 175 से अधिक वैश्विक ग्राहकों का ग्रुप है, जिसमें वेस्टास विंड टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एनरेकॉन जीएमबीएच, जीई इंडिया इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड, अल्ट्रा इंडस्ट्रियल मोशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जैसी रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां शामिल हैं।

First Published : September 9, 2024 | 11:08 AM IST