बाजार

Gala Precision Engineering की बाजार में धांसू एंट्री, शेयर पहले दिन के कारोबार में 49% चढ़ा

बीएसई पर गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर निर्गम मूल्य से 41.77 प्रतिशत बढ़त के साथ 750 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 09, 2024 | 7:14 PM IST

Gala Precision Engineering Share Price: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 529 रुपये से करीब 49 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 41.77 प्रतिशत बढ़त के साथ 750 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में यह 48.85 प्रतिशत चढ़कर 787.45 रुपय पर पहुंच गया। अंत में यह 48.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 787.05 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर यह 36.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 721.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 43.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 757.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 997.19 करोड़ रुपये रहा। दिन में बीएसई पर कंपनी के 3.97 लाख शेयरों और एनएसई पर 7.89 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

Also read: Multibagger Stock: बाजार खुलते ही HAL के शेयरों में दिखेगी हलचल, रक्षा मंत्रालय के साथ 60 साल के लिए हुई हजारों करोड़ की डील

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 201.44 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 168 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 503-529 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग तकनीकी सामान जैसे डिस्क एंड स्ट्रिप स्प्रिंग्स (डीएसएस), कॉइल एंड स्पाइरल स्प्रिंग्स (सीएसएस) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन्स (एफएफएस) की घटक विनिर्माता है।

First Published : September 9, 2024 | 7:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)