Categories: बाजार

जीआईएफटीसीएल की 8,000 करोड़ रु. के आईपीओ की योजना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:41 PM IST

गुजरात इंटरनेशनल फाइनैंस टेक-सिटी कंपनी (जीआईएफटीसीएल) पहले पब्लिक ऑफर के जरिये 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।


यह कंपनी गुजरात अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (जीयूडीसीओएल) और आईएल ऐंड एफएस का संयुक्त उद्यम है। जीआईएफटीसीएल गुजरात में गुजरात इंटरनेशनल फाइनैंस टेक-सिटी विकसित करना चाहती है जो वित्तीय और सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं के लिए प्रस्तावित है। कंपनी के विदेशी एक्सचेंजों में सूचीबध्द होने के बाद आईपीओ लाया जाएगा।


जीआईएफटीसीएल इस परियोजना के लिए कलेक्टिव इन्वेस्टमेंट स्कीम (सीआईएस) के जरिये भी कोष जुटाएगी। यह योजना गिफ्ट यूनिट लिंक्ड डेवलपमेंट फंड के नाम से भी जानी जाएगी। यह नियत कालिक योजना 1,750 रुपये के अंकित मूल्य पर पेश की जाएगी। जीआईएफटीसीएल मई के अंत तक 1,600-2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का आईपीओ-पूर्व प्लेसमेंट करने की योजना बना रही है।


इस परियोजना के लिए आईएल ऐंड एफएस की बातचीत सेबी से चल रही है और जल्दी ही यह इसके लिए प्रोस्पेक्टस दाखिल करेगी। इस परियोजना में, जिसका क्रियान्वयन सार्वजनिक-निजी साझेदारी के आधार पर किया जाएगा, कुल निवेश 16 अरब डॉलर का होगा।


प्रस्तावित गुजरात इंटरनेशनल फाइनैंस टेक-सिटी गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच अवस्थित होगा। इससे वर्ष 2020 तक तीन लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

First Published : April 9, 2008 | 11:22 PM IST