मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड की शुरुआती शेयर बिक्री तीन नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी। मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सात नवंबर को बंद होगा।
IPO में 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है। OFS के तहत, निजी इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप की इकाई अनंत इंवेस्टमेंट्स, सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ संयुक्त रूप से) शेयरों की बिक्री करेंगे। ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं सचदेवा की इसमें 13.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण और सामान्य कारोबार उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी की पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल आय 2,205.8 करोड़ रुपये थी। इस दौरान इसने 196.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।