बाजार

Global PET IPO Listing: 6 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री, पहले ही दिन अपर सर्किट पर शेयर

ग्लोबल पीईटी के 13.23 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 27 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जून से 3 जुलाई तक खुला था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 10, 2023 | 11:50 AM IST

Global PET IPO Listing: कंपनी ग्लोबल पीईटी के शेयरों ने आज यानी सोमवार को बाजार में दमदार एंट्री की है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 52 रुपये के भाव पर खुले यानी कि शेयरों को 6 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। IPO निवेशकों को 49 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।

लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी बढ़ती रही और ये 54.60 रुपये (Global PET Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया।

Global PET IPO को मिला था अच्छा रिस्पांस

ग्लोबल पीईटी के 13.23 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 27 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जून से 3 जुलाई तक खुला था। इसके शेयर 49 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।

Also read: IdeaForge Technology IPO: 94 प्रतिशत बढ़त के साथ लिस्ट हुआ शेयर

अब इस इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी फैक्ट्री की बिल्डिंग बनाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी के बारे में डिटेल्स

यह कंपनी पीईटी स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग मशीन बनाती है। ये मशीन फ्रिज बॉटल, पीने के पानी की बोतल, सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल, तेल की बोतल, दवाईयों की बोतल और पेस्टीसाइड्स की बोतल बनाने वाली मशीनों में यूज में आती है।

Also read: Cyient DLM IPO Listing: साइंट डीएलएम की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री, 52% रिटर्न के साथ लिस्ट हुए शेयर

कंपनी के पालघर (महाराष्ट्र) में दो प्लांट्स हैं। इसकी देश के 19 राज्यों के साथ-साथ देश के बाहर करीब 19 देशों में मौजूदगी है।

First Published : July 10, 2023 | 11:50 AM IST