बाजार

GPT Healthcare के IPO को पहले दिन 37% सब्सक्रिप्शन मिला

IPO में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 22, 2024 | 9:05 PM IST

आईएलएस हॉस्पिटल ब्रांड के तहत मध्यम आकार के स्पेशियल्टी अस्पतालों का संचालन करने वाली GPT Healthcare लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के पहले दिन बृहस्पतिवार को 37 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 525 करोड़ रुपये के IPO के तहत 1,97,63,327 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 72,43,360 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड में 66 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 18 प्रतिशत अभिदान मिला।

GPT Healthcare ने निर्गम खुलने के पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 157.54 करोड़ रुपये जुटाए थे। IPO में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इसका मूल्य दायरा 177-186 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

First Published : February 22, 2024 | 9:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)