ग्रो (नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी) के सक्रिय ग्राहकों का आधार मई में 1 करोड़ के पार निकल गया। बेंगलूरु की डिस्काउंट ब्रोकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली देश की पहली ब्रोकरेज कंपनी है।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक ग्रो का यूनिक क्लाइंट कोड (यूसीसी) 1.03 करोड़ रहा जो कुल यूसीसी 4.14 करोड़ का करीब एक चौथाई है। वेंचर कैपिटल समर्थित ब्रोकिंग कंपनी के ग्राहकों का आधार पिछले एक साल में करीब दोगुना हो गया। ग्राहक संख्या के आधार पर सितंबर 2023 में जीरोधा को पीछे छोड़ते हुए ग्रो देश की सबसे बड़ी ब्रोकर बन गई थी।
देश की सबसे लाभकारी ब्रोकिंग फर्म जीरोधा ब्रोकिंग के यूसीसी की संख्या 75.1 लाख है और उसके पास 18 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। ऐंजल वन के पास 65 लाख यूसीसी हैं जबकि अपस्टॉक्स व आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के पास 45 लाख यूसीसी हैं और सक्रिय ग्राहकों की संख्या के लिहाज से ये पांच अग्रणी ब्रोकरों में शामिल हैं। अभी पांच अग्रणी डिस्काउंट ब्रोकरों के पास एनएसई के कुल सक्रिय क्लाइंटों का करीब 67 फीसदी है जो वित्त वर्ष 23 के आखिर में 60 फीसदी था।
पिछले महीने एनएसई का रोजाना का औसत कारोबार नकदी में 1.12 लाख करोड़ रुपये था वहीं वायदा और विकल्प में 332 लाख करोड़ रुपये। मई में कुल डीमैट खाते 36 लाख बढ़कर 15.8 करोड़ हो गए। सक्रिय ग्राहकों की संख्या कुल डीमैट खातों का एक हिस्सा भर है क्योंकि एक व्यक्ति को एक से ज्यादा खाते खोल सकता है। साथ ही जिन खातों में 12 महीने में एक भी ट्रेड नहीं होता है, उन्हें निष्क्रिय माना जाता है।