बाजार

एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडाइसेज में शामिल होने की प्रबल दावेदार एचएएल, पीएफसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 17, 2023 | 11:15 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एरोनॉ​टिक्स (एचएएल) और पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडाइसेज की अगले महीने वाली समीक्षा बैठक में अग्रणी दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। विश्लेषकों का अनुमान है कि एमएससीआई में शामिल होने के कारण दोनों शेयरों में भारी-भरकम निवेश आ सकता है।

पेरिस्कोप एनालिटिक्स के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस को उम्मीद है कि एचएएल में करीब 1,900 करोड़ रुपये और पीएफसी में 1,370 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है।

इस बीच, अदाणी ट्रांसमिशन को एमएससीआई इंडेक्स से बाहर निकाला जा सकता है, जिसके चलते पैसिव ट्रैकर 23 करोड़ डॉलर की बिकवाली करेंगे। इंडस टावर्स को भी इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है, जिसके कारण करीब 600 करोड़ रुपये की बिकवाली होगी। एमएससीआई इंडाइसेज में किन शेयरों को शामिल किया जाएगा या किन्हें बाहर निकाला जाएगा, उसकी कटऑफ तारीख 17 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होगी। वैश्विक सूचकांक प्रदाता इंडाइसेज में बदलाव की घोषणा 11 मई को करेगा और ये बदलाव 31 मई से लागू होंगे। दो अन्य शेयरों को भी सूचकांक में शामिल किया जा सकता है और ये हैं अदाणी टोटाल गैस और कोटक महिंद्रा बैंक। अदाणी टोटाल से कुछ निवेश निकासी होगी क्योंकि उसके कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को नॉन-फ्री फ्लोट के तौर पर वर्गीकृत किया जा रहा है।

​फ्रिएटस ने कहा, ये बदलाव फरवरी में होने ते लेकिन इसे मई के लिए टाल दिया गया था। हमें लगता है कि पैसिव एमएससीआई ट्रैकरों को 31 मई तक 88 लाख शेयर बेचने होंगे।

दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक में भारी निवेश आ सकता है क्योंकि इसमें विदेशी निवेशकों के लिए निवेश की गुंजाइश बनी है, जिससे इसके भारांक में इजाफा होगा। फ्रिएटस ने कहा, विदेशी निवेश के लिए 25 फीसदी से ज्यादा निवेश की गुंजाइश के चलते कोटक महिंद्रा बैंक में सीमित निवेश का कारक मई की पुनर्संतुलन कवायद में हटा दिया जाएगा।

First Published : April 17, 2023 | 11:15 PM IST