Categories: बाजार

बुधवार को आधा नुकसान पूरा ज्यादातर सेक्टरों में आई खरीदी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:45 AM IST

बुधवार की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार गुरुवार को पलटी खा गया और खरीदारी का समर्थन पाकर तेजी लेकर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा खरीदारी टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा जैसे सेक्टरों में आई। हालांकि दोपहर तक बाजार में खासा उतार चढ़ाव बना हुआ था लेकिन दोपहर बाद खरीदारी बढ़ गई।

सुबह सेंसेक्स 35 अंकों की मामूली तेजी लेकर 15480 अंकों पर खुला था लेकिन जल्दी ही यह गिरकर 15314 पर आ गया। सबसे ज्यादा कमजोरी रियालिटी स्टॉक्स में देखी गई। लेकिन कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स कुल 255 अंकों की तेजी लेकर 15770 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 91 अंकों की बढ़त लेकर 4677 अंकों पर बंद हुआ।

जहां तक चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का सवाल है कुल 1359 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1571 शेयर गिरावट लेकर बंद हुए और 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा। सेक्टरों की बात करें तो टेक्नोलॉजी सेक्टर 5.01 फीसदी चढ़कर 4617.44 अंकों पर रहा जबकि पावर सेक्टर के शेयर 2.89 फीसदी चढ़कर बंद हुए। इसके अलावा एफएससीजी सेक्टर 2.48 फीसदी चढ़कर 2426.16 अंकों पर बंद हुआ।

बैंकिंग के शेयरों में भी खरीदारी दिखी और इसका इंडेक्स 1.92 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। मेटल स्टॉक्स में भी तेजी रही और इंडेक्स 1.89 फीसदी मजबूत हुआ। लेकिन ऑटो सेक्टर और कैपिटल गुड्स में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो ओएनजीसी 7.5 फीसदी की तेजी लेकर 953 अंकों पर रहा जबकि विप्रो 6.2 फीसदी की तेजी के साथ 528 रुपए पर बंद हुआ।

इसके अलावा इंफोसिस 5.9 फीसदी की तेजी लेकर 1980 पर, रिलायंस इंफ्रा. 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1131 पर और एनटीपीसी 5.6 फीसदी की तेजी के साथ 167 पर बंद हुआ। इनके अलावा सत्यम 5.5 फीसदी की मजबूती के साथ 512 रुपए पर रहा। जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.7 फीसदी चढ़कर 206 पर था। हिंदुस्तान यूनीलीवर और ग्रासिम भी 3.2-3.2 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 238 और 2246 रुपए पर बंद हुआ।

टाटा, आईसी-आईसीआई, आईटीसी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, मारुति, हिंडाल्को, स्टेट बैंक और सिपला भी मजबूत हुए। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में डीएलएफ 3 फीसदी फिसलकर 538 पर आ गया जबकि रिलायंस  2.6 फीसदी की गिरावट लेकर 2248 पर बंद हुआ।

First Published : June 5, 2008 | 10:44 PM IST