एशियाई बाजारों में सुबह के कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की गयी।
हैंग सेंग 836 अंकों की तेजी के साथ 14682 के स्तर पर पहुंच गया। निक्केई 203 अंकों की तेजी के साथ 8121 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 173 अंकों की उछाल के साथ 4398 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 1672 के स्तर पर पहुंच गया। साथ ही सिओल का संवेदी सूचकांक 44 अंकों की तेजी के साथ 1073 के स्तर पर पहुंच गया।
शांघाई संवेदी सूचकांक 46 अंकों की तेजी के साथ 2064 के स्तर पर पहुंच गया।