शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का भारी दबाव बन गया और रियालिटी, बैंकिंग, पावर, कैपिटल गुड्स और तेल कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही क्रमश: 17 और 5 हजार का स्तर बचा नहीं सके। मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी का भी बाजोर पर गहरा असर दिखा।
सुबह कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 60 अंकों की कमजोरी लेकर 17021 अंकों पर खुला और जल्दी ही यह 17 हजार के स्तर से नीचे जा पहुंचा। लेकिन थोड़ी देर के लिए चुनींदा शेयरों में खरीद आने से बाजार कुछ सुधरा लेकिन फिर जो फिसला तो शाम तक कुल 344 अंकों तक लुढ़क कर 16737 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 99 अंक टूटकर 4983 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई उनमें जयप्रकाश एसोसिएट्स 6.6 फीसदी की कमजोरी लेकर 251 पर बंद हुआ जबकि रिलायंस 5 फीसदी टूटकर 2528 रुपए पर आ गया। इसके अलावा रिलायंस एनर्जी और एसीसी भी 4.5-4.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमश: 1332 और 712 रुपए पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक और हिंडाल्को भी 3.7 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 1451 और 174 अंकों पर बंद हुआ।
स्टेट बैंक, सिपला, एचडीएफसी और टीसीएस भी करीब 3-3 फीसदी गिरकर क्रमश: 1676, 206, 2645 और 917 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा डीएलएफ, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एल ऐंड टी, अंबुजा सीमेन्ट और इंफोसिस भी 1.7-2 फीसदी तक टूट कर बंद हुए।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.8 फीसदी चढ़कर 842 रुपए पर बंद हुआ जबकि आईटीसी 1.5 फीसदी चढक़र 218 पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो सबसे ज्यादा ऑयल ऐंड गैस सेक्टर को चोट पहुंची और ये 4.71 फीसदी फिसल कर 11080.88 अंको पर आ गया।