पंकज मुंजाल की अगुआई वाली वाहन कलपुर्जा निर्माता हीरो मोटर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की योजना टाल दी है। बाजार नियामक सेबी की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी ने विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) वापस लेने का फैसला लिया है। हालांकि इसकी वजह का पता नहीं चल पाया है।
कंपनी ने 28 अगस्त को आईपीओ के लिए आवेदन जमा कराया था। इसके तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होने थे जबकि प्रवर्तक ओपी मुंजाल होल्डिंग्स, भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकल्स को 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश करनी थी।
इस बीच, डायग्नोस्टिक्स शृंखला सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स के डीआरएचपी को नियामक ने मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 31 जुलाई को पेशकश दस्तावेज जमा कराया था और 30 सितंबर को उसे सेबी से मंजूरी मिली थी।