बाजार

सुखोई सौदे से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स की उड़ान

रक्षा मंत्रालय के साथ अनुबंध से शेयरों में तेजी, UBS ने शेयर का लक्ष्य ₹5,700 तय किया

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 13, 2024 | 10:14 PM IST

एरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखी गई। दिन के कारोबार में यह शेयर 2.33 प्रतिशत चढ़कर 4,770 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के आखिर में यह 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 4,667.25 रुपये पर बंद हुआ।

एचएएल के शेयर में यह तेजी कंपनी द्वारा 12 सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमानों और संबंधित उपकरणों की खरीद के अनुबंध की घोषणा के बाद आई। रक्षा मंत्रालय और कंपनी के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। सौदे की लागत कर समेत लगभग 13,500 करोड़ रुपये है।

शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में एचएएल ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय और कंपनी के बीच 12 एसयू-30 एमकेआई विमानों और संबंधित उपकरणों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो 13,500 करोड़ रुपये का है।’ इन एयरक्राफ्ट का निर्माण एचएएल की नासिक इकाई में किया जाएगा। इन एयरक्राफ्ट से भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता मजबूत होगी और देश की रक्षा तैयारियों को ताकत मिलेगी।

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स ने यह भी कहा कि विमान में 62.6 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री होगी जो भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा विनिर्मित कई पुर्जों के स्वदेशीकरण के कारण बढ़ जाएगी। यूबीएस के विश्लेषकों ने इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर के लिए 5,700 रुपये का लक्ष्य तय किया है जो पिछले बंद भाव (12 दिसंबर) 4,661.10 रुपये प्रति शेयर से 22.28 प्रतिशत की वृद्धि है। इस अनुबंध के साथ एएचएल का ऑर्डर बैकलॉग करीब 10,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

First Published : December 13, 2024 | 10:14 PM IST